अनियंत्रित कार ने तीन लोगो को कुचला, एक की मौत

अनियंत्रित कार ने तीन लोगो को कुचला, एक की मौत

रिपोर्ट, आमिर पठान

अफजलगढ़। बस की प्रतीक्षा में बस स्टैंड पर खड़ी तीन सवारियों को अनियंत्रित कार ने कुचल दिया। जिसमें एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गयीं। जबकि दो अन्य घायलों की हालत नाजुक बनी हुई हैं। पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार बादीगढ़ चौराहे पर स्थित पुलिस चौकी के सामने कुछ लोग बस की इंतजार में खड़े थे। इसी दौरान गाँव सुआवाला की ओर से तेज गति से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी में जा घुसी। जिससे इस हादसे में वहां खड़ी महिला कृष्णा देवी निवासी गोवर्धनपुर उर्फ़ नावका, व मुबारिक हुसैन निवासी गाँव कासमपुरगढ़ी , एक बालक सत्यम कुमार निवासी गाँव चतरपुर मुरादाबाद घायल हो गए।जिह्ने स्थानीय पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी अफ़जलगढ़ में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सको ने कृष्णा देवी को मृत घोषित कर दिया वही घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। मृतका के पति ने बताया कि उसकी पत्नी कृष्णा देवी अपने रिस्तेदारो के साथ ठाकुरद्वारा में एक शोक सभा में शामिल होने जा रही थी।। वही इस सम्बंद्द मे थानाध्यक्ष सुदेशपाल सिंह का कहना हैं कि शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया हैं। कार को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *