राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया साप्ताहिक योग शिविर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया साप्ताहिक योग शिविर

शुभम मौर्य ब्यूरो

चन्दौली। विश्व योग दिवस के तैयारी हेतु आज साप्ताहिक योग शिविर का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मढ़िया मण्डल (पड़ाव) के सौजन्य से दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पड़ाव में प्रात काल 5:30 बजे से प्रारंभ हुआ जो एक सप्ताह लगातार प्रातः 5:30 से 7:00 तक चलेगा। विश्व योग दिवस जागरूकता अभियान के तहत सामान्य जनमानस के जीवन में योग की उपयोगिता व इससे होने वाले लाभों के बारे में पतंजलि योगपीठ से प्रशिक्षण प्राप्त योग शिक्षक योगी हेमंत जी के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें पड़ाव क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने प्रथम दिन प्रतिभाग किया l आयोजन कर्ताओं में मुख्य रूप से शाखा कार्यवाह मोतीलाल जी, मुख्य शिक्षक राघव जी ,सहशिक्षक सौरभ जी, ध्वजवाहक बुललू जी , वरिष्ठ स्वयंसेवक विज्ञान जी, बृजेश जी, यशवंत जी , करण जी ,दारा जी सहित तमाम स्वयंसेवक बंधुओं की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन नियमपुर खंड संपर्क प्रमुख रामभरोस जी के द्वारा संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *