देहरादून । हिन्दू रक्षा दल द्वारा घायल गौ माता को उपचार कराया। इस गौ माता का खर्च लगभग 75000 रुपये बताया गया है। मगर जब हमारे पास पिंकी भैया जेसे लोग है तो कोई दिक्कत नहीं होगी।
आपको बता दे कि गौ माता 80%जल गयी है इसको हिन्दू रक्षा दल ने गोद ले लिया है इसकी पूरे इलाज की जिम्मेदारी हिन्दू रक्षा दल की है । हिन्दू रक्षा दल के इस कार्य की लोगों ने काफी सराहना की है।