योगी सरकार का बड़ा ऐलान: 65 लाख बुजुर्गों को मिलेगा तोहफा,अब एक कॉल पर बनेगी पेंशन
ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुजुर्गों के सम्मान और सुरक्षा को नई मजबूती देते हुए वृद्धावस्था पेंशन व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार की राह खोल दी है। सरकार ने संकेत दिए हैं कि अब पेंशन पाने के लिए बुजुर्गों को लंबी-चौड़ी औपचारिकताओं से नहीं गुजरना पड़ेगा। 60 वर्ष की आयु पूरी होते ही विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को फोन कॉल किया जाएगा और उनकी सहमति मिलते ही पेंशन प्रक्रिया स्वतः शुरू हो जाएगी। इस पहल का लक्ष्य राज्य के लगभग *65 लाख बुजुर्गों* को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाना है। फैमिली आईडी से जुड़े ऑटोमेशन के जरिए पात्रता स्वतः निर्धारित होगी, जिससे पारदर्शिता और सुविधा दोनों में बढ़ोतरी होगी। इसी के साथ कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण सामाजिक कल्याण प्रस्तावों पर मुहर लगने की तैयारी भी तेज हो गई है। योगी सरकार की यह योजना प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को स्वाभिमान और सम्मान से जीने की नई ताकत देने वाली साबित होगी।