दबंगो को योगी सरकार का भी डर नही दबंगों ने बेकसूर महिलाओं के साथ घर मे घुसकर की मारपीट व अश्लील हरकत,घायल महिलाये अस्पताल में भर्ती
ब्यूरो रिपोर्ट
शेरकोट। क्षेत्र के ग्राम हरेवली में एक गंभीर घटना सामने आई है। यहां मुबसरीन पुत्री जलील अहमद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि दिनांक 15 सितंबर 2025 की रात करीब 10:15 पर, गांव के ही निपेंद्र पुत्र दौलत सिंह, मोनू पुत्र जोगिंदर सिंह, छोटे पुत्र मेहर सिंह, लाल मणि पुत्र जगराम सिंह अपने 10–12 साथियों के साथ लाठी-डंडे लेकर उसके घर में जबरन घुस आए।
प्रार्थिनी मुबसरीन व उसकी मां अमीरन पत्नी जलील अहमद ने विरोध किया तो आरोपियों ने दोनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में मुबसरीन गंभीर रूप से घायल हो गई और उसके सिर पर 5 टांके आए हैं। वहीं, उसकी माँ के हाथ की हड्डी भी फ्रैक्चर हो गई। इतना ही नहीं, आरोप है कि आरोपियों ने मुबसरीन के साथ अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ भी की। पीड़िता ने थाना शेरकोट में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।