क्षेत्राधिकारी नगीना अंजनी कुमार उतरे सड़कों पर,स्थानीय पुलिस बल के साथ किया पैदल गश्त
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर। क्षेत्राधिकारी नगीना अंजनी कुमार उतरे सड़कों पर,स्थानीय पुलिस बल के साथ किया पैदल गश्त। मुख्य मार्गों व बाजारों का लिया जायज़ा। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील। आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने पर जोर। पुलिस की सक्रियता से लोगों में बढ़ा भरोसा।