अभ्यर्थियों ने दौड़ में बहाया पसीना, शारीरिक परीक्षा में हुई सख्त जांच
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनोर। मुजफ्फरनगर में चल रही अग्निवीर भर्ती के दूसरे दिन बिजनौर के 1098 अभ्यर्थियों ने शारीरिक परीक्षा दी। 1600 मीटर दौड़, पुशअप, जिगजैग और गड्ढा कूद की परीक्षा के बाद सफल उम्मीदवारों को दिनभर मैदान पर रोककर भर्ती प्रक्रिया पूरी कराई गई। दौड़ में सफल रहे युवाओं को आगे चार ग्रुप में विभाजित किया गया और फिर उनसे पुशअप, जिगजैग रन तथा नौ फीट गड्ढा कूद की परीक्षा ली गई। सभी सफल अभ्यर्थियों को दिनभर भर्ती स्थल पर रोककर शारीरिक भर्ती परीक्षा पूरी कराई गई। दौड़ के अंक निर्धारण
शारीरिक परीक्षा में कुल 100 अंक तय किए गए हैं। 1600 मीटर दौड़ साढ़े पांच मिनट या उससे कम समय में पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को 60 अंक और ग्रुप ए में स्थान मिलता है।
5 मिनट 31 सेकंड से 5 मिनट 45 सेकंड तक दौड़ पूरी करने पर 48 अंक (ग्रुप बी)।
-5 मिनट 46 सेकंड से 6 मिनट तक दौड़ने वालों को 36 अंक (ग्रुप सी)। -6 मिनट 1 सेकंड से 6 मिनट 15 सेकंड तक दौड़ने वाले अभ्यर्थियों को 24 अंक (ग्रुप डी) में रखा गया है।