- बिजनौर में तालिब की संचालित आरा मशीन, प्लाई फैक्ट्री, फर्नीचर शोरूम, मार्बल शोरूम, हार्डवेयर शोरूम पर गिरी प्रशासन की गाज
बिजनौर श्री रोबिन चौधरी ग्राम मौहल्लरपुर, बिजनौर द्वारा खालिद, तालिब, आबिद पुत्र ताहिर आदि के खि
लाफ जनपद में संचालित आरा मशीन, प्लाई फैक्ट्री, फर्नीचर शोरूम, मार्बल शोरूम, हार्डवेयर शोरूम संबंधी अवैध कारोबार एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण संबंधी शिकायत के संदर्भ में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को जांच सौंप गई है। उक्त जांच के संदर्भ में अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के निर्देश अनुसार उप जिलाधिकारी (न्यायिक) बिजनौर द्वारा संबंधित व्यक्ति की कस्बा बिजनौर के मछली बाजार, निकट काली मंदिर, चांदपुर रोड पर स्थित आरा मशीनों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में आरा मशीन संचालन के लिए आवश्यक अभिलेख अधूरे पाए गए, जिसके दृष्टिगत इन संचालित आरा मशीनों में अनियमितता की संभावना के आलोक में विस्तृत जांच के लिए प्रभागीय निदेशक, बिजनौर को निर्देशित किया गया है कि वह अपने विभागीय नियमों के परिपेक्ष में इन आरा मशीनों की जांच सुनिश्चित करें।
इसी क्रम में कस्बा बिजनौर के मोहल्ला चाहशीरीं बिजनौर में कब्रिस्तान पर अवैध कब्जे की संदर्भ में उप जिलाधिकारी (न्यायिक) द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण के समय प्रश्नगत कब्रिस्तान पर वकार पुत्र दिलावर, गौस मुहम्मद पुत्र अब्दुल वाहीद, सुल्तान पुत्र फैजान, राहत पुत्र इकरामुद्दीन नामक व्यक्तियों का कब्जा पाया गया। प्रथम दृष्टया में यह भूमि कब्रिस्तान की प्रतीत होती है। इस तथ्य की पुष्टि के लिए अभिलेखीय/ स्थलीय पैमाइश जांच के लिए तहसीलदार बिजनौर को निर्देशित किया गया कि वह अपनी जांच दो दिनों के भीतर करना सुनिश्चित करें ताकि अवैध कब्जों के संबंध में सक्षम नियमों/अधिनियमों के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
शिकायतकर्ता द्वारा खालिद, तालिब, आबिद पुत्र ताहिर आदि के खिलाफ जनपद में संचालित आरा मशीन, प्लाई फैक्ट्री, फर्नीचर शोरूम, मार्बल शोरूम, हार्डवेयर शोरूम संबंधी अवैध कारोबार एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण संबंधी शिकायत के संदर्भ में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को जांच सौंप गई है। उक्त जांच के संदर्भ में अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के निर्देश अनुसार उप जिलाधिकारी (न्यायिक) बिजनौर द्वारा संबंधित व्यक्ति की कस्बा बिजनौर के मछली बाजार, निकट काली मंदिर, चांदपुर रोड पर स्थित आरा मशीनों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में आरा मशीन संचालन के लिए आवश्यक अभिलेख अधूरे पाए गए, जिसके दृष्टिगत इन संचालित आरा मशीनों में अनियमितता की संभावना के आलोक में विस्तृत जांच के लिए प्रभागीय निदेशक, बिजनौर को निर्देशित किया गया है कि वह अपने विभागीय नियमों के परिपेक्ष में इन आरा मशीनों की जांच सुनिश्चित करें।
इसी क्रम में कस्बा बिजनौर के मोहल्ला चाहशीरीं बिजनौर में कब्रिस्तान पर अवैध कब्जे की संदर्भ में उप जिलाधिकारी (न्यायिक) द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण के समय प्रश्नगत कब्रिस्तान पर वकार पुत्र दिलावर, गौस मुहम्मद पुत्र अब्दुल वाहीद, सुल्तान पुत्र फैजान, राहत पुत्र इकरामुद्दीन नामक व्यक्तियों का कब्जा पाया गया। प्रथम दृष्टया में यह भूमि कब्रिस्तान की प्रतीत होती है। इस तथ्य की पुष्टि के लिए अभिलेखीय/ स्थलीय पैमाइश जांच के लिए तहसीलदार बिजनौर को निर्देशित किया गया कि वह अपनी जांच दो दिनों के भीतर करना सुनिश्चित करें ताकि अवैध कब्जों के संबंध में सक्षम नियमों/अधिनियमों के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।