बेटी पैदा होने पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
ब्यूरो रिपोर्ट
धामपुर। ससुरालियों पर महिला की गला दबाकर हत्या करने का आरोप मृतक रूबी के परिजनों को बिन बताए अंतिम संस्कार मृतिका ने 15 दिन पहले बेटी को दिया था जन्म,बिटिया के जन्म के बाद ससुरालिया रूबी को करते थे परेशान,ससुरालिया घर मे ताला लगाकर फरार,पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी,बिजनौर के थाना धामपुर गजरौला गांव का मामला