जिला पंचायत ढौरा से भाजपा प्रत्याशी पूजा आर्या के पक्ष में वोट की अपील को लेकर भाजपायों ने किया क्षेत्र भ्रमण

जिला पंचायत ढौरा से भाजपा प्रत्याशी पूजा आर्या के पक्ष में वोट की अपील को लेकर भाजपायों ने किया क्षेत्र भ्रमण

न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो

अल्मोड़ा। विकासखंड लमगड़ा के जिला पंचायत क्षेत्र ढौरा से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी पूजा आर्या के समर्थन में आज वरिष्ठ भाजपा नेता वह पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक पूर्व भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष से कुंदन लटवाल लटवाल सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढौरा क्षेत्र में भ्रमण किया। जिसमें खेरदा, बजवाड़, छीडा, बेनी टम्टा, उलसेटी , भैसोड़ा, रतखान, अनरियाकोट, चौमू, कलसीमा गांव का भ्रमण किया गया। इस भ्रमण के दौरान भाजपाइयों ने अपने उम्मीदवार पूजा आर्या के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की।
पूर्व विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार अनेकों अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है जिसका सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम छोर के व्यक्ति को मिल रहा है वहीं प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है कई जनकल्याणकारी योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में भारतीय जनता पार्टी को लेकर बहुत ही उत्साह है, चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा भाजपा उम्मीदवार के प्रति लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वह जहां-जहां प्रचार में जा रहे हैं हर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के प्रति मतदाताओं में अपार उत्साह का माहौल है ।
वहीं पूर्व दर्जा मंत्री और भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ रहा है वहीं प्रदेश यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उनके ऐतिहासिक निर्णयों और लोक कल्याणकारी योजनाओं के चलते शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता सरकार की हर योजनाओं को गांव-गांव पहुंचने का काम करते आ रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते आज ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल है जो इस पंचायत चुनाव में देखने को मिल रहा है कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है ।
आज के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक, कुंदन लटवाल, भाजपा प्रत्याशी पूजा आर्या,राजेंद्र सिंह, मदन सिंह, आनंद सिंह, कैलाश सिंह, कुंदन सिंह, रवि आर्य, गिरीश खोलिया, नरेंद्र आर्या , प्रकाश आर्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *