सोते-सोते गई जान: कंडक्टर चला रहा था बस, ड्राइवर की मौके पर मौत
रिपोर्ट:- शारिक ज़ैदी
बिजनोर। जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक बस हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बदायूं से हरिद्वार जा रही बस (UP24AT8111) अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी और फिर एक खंडहरनुमा मकान से टकरा गई। हैरानी की बात यह रही कि हादसे के समय बस का चालक सीट पर सो रहा था, जबकि बस को कंडक्टर चला रहा था। पुलिस के अनुसार, कंडक्टर संजीव पुत्र मटरू, निवासी पटियाली सराय (बदायूं), बस चला रहा था और चालक राजीव पुत्र देवीराम, निवासी ग्राम विरामपुर (बदायूं), बगल की सीट पर सो रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजीव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस को क्रेन से निकलवाया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। इस लापरवाही भरे हादसे ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और ड्राइवरों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।