जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनोर। जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनोज सेन, मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला अस्पताल के निर्माणाधीन नए भवन की कार्य प्रगति का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य धीमी गति से पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था के अधिकारी को कड़े निर्देश दिए की मैन पावर बढ़ाते हुए जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की जांच तकनीकी विशेषज्ञों से कराएं और मरीज के पंजीयन के लिए भी नए भवन समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यदाई संस्था को यह भी निर्देश दिए की माह जून में अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें और निर्माण कार्य में सभी मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए, इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा जिला महिला अस्पताल के मुख्य भवन के बाहर मरीजों के लिए बनाए जाने वाले पर्ची/पंजीयन कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सात खिड़कियां पर पंजीयन होने प्रकाश में आया। उन्होंने निर्देश दिए कि मरीजों के पंजीयन स्थल पर अतिरिक्त पंखे लगाए जाएं और यदि मरीजों की संख्या बढ़ती है तो शेड से बाहर भी अतिरिक्त शेड की व्यवस्था करें ताकि भीषण गर्मी में मरीज खुले आसमान के नीचे प्रतीक्षारत न रहें। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था सही पाई गई।