संजय गहलोत ने मंडलयुक्त को शेरकोट की समस्याओं को अवगत कराया, कमिश्नर ने निराकरण का दिया आश्वासन
ब्यूरो रिपोर्ट
शेरकोट। समाजसेवी कुंवर ठाकुर संजय गहलोत ने अपने साथियों के साथ मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आञ्जनेय कुमार सिंह से मुलाकात कर शेरकोट के ब्रुश उद्योग को और ओपीओडी में शामिल करने पर उन्हें पुष्प देकर आभार व्यक्त किया इस दौरान उन्होंने कमिश्नर को जनपद व शेरकोट की समस्याओं जैसे सड़क स्वास्थ्य व्यवस्था लचर विद्युत व्यवस्था क्षितिज सड़कों को ठीक करने के साथ-साथ नगर में युवाओ के लिये पार्क व् ओपन जिम खुलवाने की मांग की संजय गहलोत ने बताया कि इस अवसर पर मंडल आयुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने उन्हें समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है और उनकी मांगों को वह सुझावों को ध्यान में रखते हुए जनपद व कसबा शेरकोट के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया है। इस दौरान संजय गहलोत के साथ पत्रकार शमीम अहमद विकास दत्त सचिन चौधरी अंकित चौधरी विनय रस्तौगी परविंदर सिंह अब्दुल हक आदि मौजूद रहे