मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार ने मंडल भर के राशन कार्डों की जांच के दिये निर्देश
रिपोर्ट:- शमीम अहमद
मुरादाबाद। कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने पूरे मंडल के राशन कार्डों की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मंडल के पांचों जिलों मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा और संभल से लगातार आ रही राशन कार्डों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए यह निर्णय किया है। इसके लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है, जिसमें एक मंडल स्तरीय, एक तहसील स्तरीय और शिक्षा विभाग से एक अधिकारी को शामिल किया गया है। मंडलायुक्त ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि मंडल के विभिन्न जिलों से राशन कार्डों से संबंधित शिकायतें उनके सीयूजी नंबर पर पहुंची हैं। आरोप लगाया गया कि फर्जी तरीके से पात्र लोगों के राशन कार्डों में अपात्रों को शामिल किया जा रहा है। मिलीभगत की आशंका भी जताई गई, जिसे गंभीरता से लिया गया। पूरे मंडल के राशन कार्डों को लेकर जांच शुरू कर दी गई। राशन कार्डों की जांच के लिए बनाई गई जांच कमेटी से ग्राम पंचायत और खाद्य विभाग के अधिकारियों को दूर रखा गया है। कमिश्नर स्वयं निगरानी करेंगे और जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।