मुंडाखेड़ी में घर में घुसा गुलदार, ग्रामीण पर किया जानलेवा हमला, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
रिपोर्ट:- शारिक ज़ैदी
स्योहारा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मुंडाखेड़ी में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक गुलदार अचानक एक ग्रामीण के घर में घुस आया और उस पर हमला कर दिया। यह घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है, जब पूरा परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था।ग्रामवासी धर्मपाल सिंह यादव के घर में अचानक तेज आवाजें सुनाई दीं, जिससे परिजन नींद से जागे। जब उन्होंने घर में देखा तो वहां गुलदार उछल-कूद कर रहा था। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, गुलदार ने धर्मपाल सिंह पर झपट्टा मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने साहस का परिचय देते हुए लाठी-डंडों से गुलदार को डराया और किसी तरह से उसे बाथरूम में बंद करने में कामयाब रहे। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही रेंजर गोविंद राम गंगवार अपनी टीम के साथ रात में ही मौके पर पहुंचे और गुलदार को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया। गुलदार को पिंजरे में कैद कर जंगल में ले जाया गया। ग्राम प्रधान रामनाथ सिंह सैनी के पुत्र उमेश कुमार सैनी ने बताया कि घटना रात लगभग 10:30 बजे की है, जब गुलदार अचानक गांव में आ गया और धर्मपाल सिंह के घर में प्रवेश कर गया। इस दौरान उसने हमला कर धर्मपाल को घायल कर दिया। हालांकि परिवार की बहादुरी और सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि गुलदारों की बढ़ती गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।