पूर्व सांसद कुँवर सर्वेश सिंह जी को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर उनके सहयोगियों,मित्रो,सहित मुरादाबाद मंडल के सैकड़ो लोगो ने उन्हें याद कर श्रद्धाजंलि दी

उन्होंने कुँवर बनकर नही जनता का सेवक बनकर लोगो की सेवा की है

रिपोर्ट:-शमीम अहमद

मुरादाबाद। मुरादाबाद मंडल के भाजपा के लोगो द्वारा दिल्ली रोड स्थित एक होटल में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया इस दौरान कुँवर सर्वेश जी को उनके मित्रो द्वारा भीगी पलको से याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।बता दे कि उनकी इस श्रद्धाजंलि सभा में सैकड़ो की संख्या में लोग पहुचे थे,इस दौरान सभी वक्ताओं ने कहा कि उनके जैसे राजनेता की कमी कभी पूरी नही हो सकती है। लेकिन लोगो ने ये माना कि स्वर्गीय कुँवर सर्वेश जी के अधूरे कार्यो को उनके पुत्र बढ़ापुर से विधायक कुँवर सुशांत सिंह को पूरा करने का प्रयास करना होगा। वक्ताओं ने कहा पूर्व सांसद कुँवर सर्वेश जी के पास मुरादाबाद मण्डल सहित अन्य जिलों से भी लोग किसी कार्य के लिये आते थे तो वह बिना किसी भेदभाव के उसका काम स्वयं तुरंत करवा देते थे। इस लिये ही उनके जाने की लोगो ने काफी कमी महसूस कर उन्हें दिलसे याद किया।सर्वेश जी के सभी लोगो ने विधायक कुँवर सुशांत सिंह से अपने पिता के पद चिन्हों पर चलकर सबको साथ लेकर चलने का अग्रह किया। वही सभी की बाते सुनकर विधायक कुँवर सुशांत सिंह ने सभी को आश्वासन दिया कि जो लोगो की भावनाएं है उनके अनुरूप ही कार्ये करने का प्रयास करूंगा। साथ ही उन्होंने सैकड़ो की संख्या में पहुचे लोगो का आभार व्यक्त किया
इस दौरान विधायक कुंवर सुशांत सिंह कुंवर संजय गहलोत अरविन्द गहलौत प्रशान्त सिंह नवादा,चंद्रपाल सिंह मनोज गुप्ता अमित सिंह पूर्व सांसद शीशराम रवि,पुर्व विधायक जे,पी,सिंह,रईस प्रधान, वीर सिंह सैनी,शमीम अहमद पत्रकार, सलाम अहमद,नफीस कुरेशी,नितिन पाटु, सरदार मलकीत सिंह,परवेंद्र राजपूत, सहित सेकड़ो लोगो ने पूर्व सांसद कुँवर सर्वेश जी को उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *