शादी से घर लौट रहे युवक नहर में नहाते समय डूबे गय,शोर मचाते रह गए साथी,जानिए क्या है पूरा मामला
ब्यूरो रिपोर्ट
धामपुर। मोहल्ला नई सराय निवासी जीशान (20) और आदिल अन्य युवकों के साथ एक शादी से लौट रहे थे। झालू में दोनों नहाने के लिए रुक गए और डूब गए। पुलिस गोताखोरों की मदद से तलाश कर रही है। झालू कस्बा में रेलवे फाटक के निकट स्थित नहर में नहाने पहुंचे दो युवक डूब गए। उनके साथी शोर मचाते रहे, लेकिन कोई बचाने वाला नहीं था। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू करा दी है। दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कस्बा धामपुर से एक बरात बिजनौर के गांव कम्बोर गई थी। धामपुर के मोहल्ला नई सराय निवासी जीशान (20) पुत्र रईस, आदिल (28) पुत्र जमीर, सलमान, दानिश, आरिफ आदि बिजनौर के पास कम्बोर गांव में शादी में शामिल होकर वापस आ रहे थे। नगर के रेलवे फाटक के समीप एक नहर के पास कार को रोक दिया। जीशान और आदिल गर्मी के चलते नहर में नहाने के लिए पहुंच गए। नगरवासियों ने बताया कि पानी के तेज बहाव के चलते दोनों युवक डूबने लगे। वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों व लोगों ने मामले की सूचना फोन पर पुलिस को दी। पुलिस तैराकों के साथ मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के साथियों से जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि कोतवाली देहात की ओर से नहर का पानी बंद करा दिया है। पानी का बहाव कम होते ही जीशान व आदिल की तलाश की जाएगी। आदिल की छह माह की बेटी, जीशान पांच बहनों का इकलौता भाई
आदिल की पत्नी को जब यह खबर मिली तो वह और पूरा परिवार रोने लगा। आदिल की छह माह की बेटी है। उसके तीन बहन व तीन भाई हैं। वहीं जीशान का 15 दिन पूर्व रिश्ता हुआ था। बहनोई के सऊदी अरब से आने के बाद बकरीद के आसपास शादी होनी थी। वह अपनी पांच बहनों का इकलौता भाई था। शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं।