नहटौर। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दक्ष दम्पति की ओर से चांदपुर चुंगी के निकट दक्ष हॉस्पिटल पर कांवरती सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कांवरियों को दवाईयां, फल, चाय आदि दी जा रही हैं।
प्राप्त समाचार के अनुसार दक्ष हॉस्पिटल के एमडी व जिलाध्यक्ष रा प्र महासभा बिजनौर डा.ए.के.दक्ष व उनकी धर्मपत्नी डा. मनीषा दक्ष, माता फूलवती देवी एवं पुत्री गोल्डिका
दक्ष हॉस्पिटल पर हर वर्ष कांवरती सेवा शिविर आयोजित करते हैं।दक्ष दम्पति द्वारा आयोजित शिविर में भोलो के ठहरने की व्यवस्था के साथ उनकी मनोयोग से सेवा कर धर्म लाभ कमाते हैं।
इस वर्ष भी दक्ष दम्पति ने हॉस्पिटल के सामने कांवरती सेवा शिविर का आयोजन किया है। जिसमें वह कांवरियों को फल, चाय आदि भेंट करने के साथ उनका उपचार व दवाइयां आदि वितरित करते हुए चिकित्सा सेवा भी कर रहे हैं। भोले के भक्त उनकी सेवा से प्रसन्न होकर उन्हें अपना आशीर्वाद दे रहे हैं।
शिविर में गौतम प्रजापति, रिशु प्रजापति विकुल, अभीषेक, प्रशांत, सौरभ, अलका, नंदनी, शिवानी, दिक्षा, पवन सैनी, मयंक सैनी, ईशांत सैनी आदि के साथ भोले की सेवा में जुटे हुए हैं।