शेख कमरुल इस्लाम के पीडीए प्रोग्राम में सपाइयों का उमड़ा जन सैलाब: पूर्व चेयरमैन के आवास पर पहुचे सपा के दिग्गज
रिपोर्ट:- आयशा सिद्दीकी
शेरकोट। आज पूर्व पालिका अध्यक्ष शेख कमरुल इस्लाम के आवास पर पड़ा को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया जिसमें वक्ताओं ने पड़ा पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी द्वारा पड़ा पिछला दलित समाज में अल्पसंख्यकों को लेकर यह पीडीएफ बनाया गया है जिसके तहत पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित का लोगों को एक प्लेटफार्म पर लाने का प्रयास किया जा रहा है इस दौरान पूर्व विधायक नईम उल हसन पूर्व चेयरमैन शेख कमरुल इस्लाम पूर्व चेयरमैन महमूद कस्सार ने कहा की आज पूरे देश में जनता परेशान लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। वही प्रदेश में भी जनता का बुरा हाल है आज प्रदेश में बेरोजगारी, व महगाई से सभी लोग त्रस्त है। जिसका खामियाजा भाजपा को 2027 के विधानसभा चुनावों में जनता इसका जवाब देगी। इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता महबूब अहमद,शेख नईम,शाहरुन अहमद, नासिर हुसैन,कासिम मलिक, नजरुल इस्लाम शेख शुऐब, सहित दर्ज़नो सपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।