नई दिल्ली के प्लेटफार्म नंबर 16 से चलेंगी प्रयागराज के लिए ट्रेनें,पांच विशेष गाड़ियां होंगी रवाना,
ब्यूरो रिपोर्ट
नई दिल्ली! नई दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली सभी विशेष ट्रेनें अब प्लेटफार्म नंबर 16 से चलेंगी। शनिवार को हुए हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। इससे यात्रियों को सीधे प्लेटफार्म पर पहुंचने में मदद मिलेगी और फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। रेलवे पुलिस बल और राजकीय रेलवे पुलिस बलों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है। नई दिल्ली से प्रयागराज की ओर जाने वाली सभी विशेष ट्रेनें अब प्लेटफार्म नंबर 16 से चलेंगी। शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेल मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है जिससे कि भविष्य में इस तरह की अप्रिय घटना न घटे। इस निर्णय से प्रयागराज जाने वाले यात्री अजमेरी गेट की ओर से सीधे प्लेटफार्म पर पहुंच जाएंगे। उन्हें फुट ओवर ब्रिज का उपयोग नहीं करना पड़ेगा मंत्रालय ने नई दिल्ली स्टेशन पर रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) बलों की तैनाती भी बढ़ा दी है। इससे रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन में मदद मिलेगी। यात्रियों को ट्रेन में सुरक्षित बैठाने में भी मदद मिलेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भीड़भाड़ वाले घंटों में परिचालन दक्षता बढ़ाने पर ध्यान दिया जा रहा है प्रयागराज की दिशा में जाने वाले यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखकर रविवार शाम सात बजे तक तीन विशेष ट्रेनें चलाई गई। *17 फरवरी को पांच और ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव* इसमें प्रयागराज के रास्ते दरभंगा जाने वाली एक विशेष ट्रेन और प्रयागराज की ओर जाने वाली दो और विशेष ट्रेनें शामिल हैं। रात नौ बजे भी एक विशेष ट्रेन चलाई गई। महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी दूर करने के लिए 17 फरवरी को पांच और विशेष ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। किसी भी पूछताछ एवं यात्री सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करने को कहा है।