सांसद चन्द्रशेखर ने बाइक चालकों को हेलमेट बांटकर किया जागरूक

सांसद चन्द्रशेखर ने बाइक चालकों को हेलमेट बांटकर किया जागरूक

ब्यूरो रिपोर्ट

नहटौर। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना लोकसभा क्षेत्र सांसद चंद्रशेखर आजाद ने आज बाइक सवारों को हेलमेट बाटकर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। दोपहर करीब 12.45 बजे सांसद चंद्रशेखर आजाद दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ यहां हल्दौर चौराहे पर पहुचें, जहां उन्होंने बिना हेलमेट लगाए बाइक सवारों को हेलमेट वितरित किये। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। जीवन बहुत अनमोल है। इसको हमें संभाल कर रखना है। जब हम घर से निकलते हैं तो मां बाप भाई बहन बच्चे हमारा शाम को आने का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। इस मौके पर आसपा जिला अध्यक्ष सतेंद्र कुमार, युवा जिलाध्यक्ष आरिफ कुरैशी, मौलाना अतीक, शाकिर प्रधान, नहटौर विधानसभा अध्यक्ष डा. वीरेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष नबील अहमद, शौकीन अहमद, बाहर आलम, एड. विपिन कुमार, गुलफाम अहमद, जावेद कुरेशी, शानू कुरेशी, जीशान अहमद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। कुल 100 हेलमेट बाटे गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *