भतीजे ने सगे चाचा के घर को बनाया निशाना की लाखो की चोरी,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

भतीजे ने सगे चाचा के घर को बनाया निशाना की लाखो की चोरी,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रिपोर्ट:- शमीम अहमद

शेरकोट। धामपुर के शेरकोट मे एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहा सगे भतीजे ने अपने ही चाचा के घर को निशाना बनाते हुए लाखो रुपए की चोरी कर डाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया तथा चोरी किया सोना चांदी व नगदी बरामद कर ली जानकारी के अनुसार रविवार को शेरकोट के मोहल्ला शेखान मे हाजी नजाकत के घर का ताला तोड़कर घर मे रखे सोना चांदी के आभूषण व 50 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली गई थी। जिनकी कीमत करीब 12 लाख रुपए से अधिक होगी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले मे जांच शुरु करदी थी। पुलिस की कार्रवाई मे पीड़ित के सगे भतीजे समीर पुत्र हाजी लियाक़त का नाम सामने आया इसके बाद पुलिस ने समीर को हिरासत मे लेकर उससे शक्ति के साथ पूछताछ की जिसमे आरोपी ने बताया की उसकी मां का दिल का ऑपरेशन होना था। तथा उसको पता था की चाचा के घर मे इस जगह जेवर व नगदी रखी है पीड़ित का पूरा परिवार दिल्ली रहता है। इस दोरान रविावर और सोमवार की रात्रि मे समीर ने ताला तोड़कर घर मे रखे जेवर व नगदी चोरी करली थी और रात के तीन बजे छुपता हुआ दिल्ली निकल गया था। जो अब फिर से शेरकोट मे जेवर बेचने के लिए आया था। जिसको पुलिस ने शेरकोट खो बैराज से गिरफ्तार कर लिया हैं। जिसके कब्जे से चोरी की हुई सोने की 6 जोड़ी कान के झाले, 2 जोड़ी झुमकी, 4 जोड़ी टॉप्स, 7 अंगूठी, 3 नाक नाथ, 6 नाक की लोंग,3 टीका, 14 कंगन , 7 गले की चेन, 3 गले ले हार , जबकी चांदी के 22 अंगूठी, 14 सिक्के, 2 पैरो मे पहनने वाली झाझंर, 5 गले की चैन, 3 चुटिया , 7 गले के हार, 10 जोड़ी पाजेब, 9 जोड़ी बिछवा , 8 जोड़ी कंगन, 1 जोड़ी कुंडल , 2 तागडी,2 जोड़ी कान के झाले व 45 हजार 167 रुपये की नगदी बरामद करली है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *