समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने सिकंदर कस्सार को विधानसभा की कमान सौंपी
ब्यूरो रिपोर्ट
नहटौर। हल्दौर के थानाक्षेत्र के ग्राम सल्लेहपुर निवासी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता समाजसेवी सिकंदर कस्सार को पार्टी के प्रति निष्ठा व लगनशीलता को देखते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने उनपर विश्वास जताते हुए उन्हें लगातार तीसरी बार नहटौर विधानसभा की कमान सौंपी है। सिकंदर कस्सार के तीसरी बार विधानसभा अध्यक्ष बनने से उनके समर्थकों और चहाने वालो में खुशी की लहर है। और सिकंदर कस्सार को मुबारबाद देने वालो का उनके आवास ग्राम सल्लेहपुर मे तांता लगा हुआ है। सिकंदर कस्सार का स्वागत करने और बधाई देने वालो मे मोहम्मद शाहरुख नगर अध्यक्ष युवजन सभा नहटौरः, शहज़ाद मंरूरी अबरार मलिक लखन मिस्त्री अफरोज अहमद सतवीर चौधरी जावेद अंसारी आमिर अंसारी शीशपाल सिंह शाकिर आदि मौजूद रहे