धामपुर शुगर मिल परिसर में धूमधाम से मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस, इशिरा गोयल ने धामपुर शुगर मिल को देश की सर्वश्रेष्ठ मिल बनाने का आह्वान किया
शमीम अहमद
धामपुर शुगर मिल परिसर में 76वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष इशिरा गोयल ने झंडा रोहण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इशिरा गोयल ने धामपुर शुगर मिल को देश की सर्वश्रेष्ठ मिल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर धामपुर शुगर मिल को भारत की सबसे उत्कृष्ट यूनिट के रूप में स्थापित करना है। इसके लिए सभी को प्रबंधन के निर्देशानुसार टीमवर्क के साथ काम करना होगा, ताकि मिल में अधिकतम उत्पादन किया जा सके और कीर्तिमान स्थापित किया जा सके।
गणतंत्र दिवस के मौके पर उपस्थित श्रमिकों और कर्मचारियों ने कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर लगभग 45 श्रमिकों और कर्मचारियों जिनमे- मिल हाउस टीम में अभय शर्मा , हारून ख़ान एवं स्मस्त मिल हाउस टीम को सर्वोत्तम सुरक्षा के लिए , सलमान अहमद, बलराज, प्रदीप, प्रमोद, सुनील राणा, सुहास पुड़ाले, पुष्पेंद्र , अरविंद मलिक, मोहन , प्रमोद कुमार, ऋषभ कुमार, दिनेश राणा , नरदेव , बरन सिंह , सीके पाल , विजय पाल सिंह , मानित , अर्जुन यादव , नंदराम , प्रवेश कुमार , दुर्गेश राठौर , विनोद राणा , मोहित वशिष्ठ, अर्पण सैनी, ईशरत जमाल, आरिफ , बाबू, को स्वछता के लिए, ठेकेदार एहसान, अहमद हसन, ज्ञानचंद एवं यूनियन के पदाधिकारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। श्री विजय कुमार गुप्ता ने देश के अमर शहीदों को याद किया और उनके सम्मान में नारे लगाए और तिरंगे के साथ ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और शहीदों के सम्मान में उद्घघोष किया ।
शकुन्तला शिशु लोक में भी श्री विजय गुप्ता जी ने ध्वजारोहण किया और वहाँ पढ़ने वाले बच्चों में मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बताया।
इस अवसर पर धामपुर शुगर मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने देशभक्ति गीत गाए और कविताओं का पाठ कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में श्रमिकों और कर्मचारियों के अलावा विभागाध्यक्ष श्री उपेंद्र तोमर, सुनील राणा , अभय शर्मा , विकास अग्रवाल,मुकेश कश्यप, लायक राम, विवेक सिंह यादव, सतवीर सिंह, करुण अग्रवाल, वेंकटेश, हारुन खान, लव कुश चौहान, मनोज चौहान, विनोद कुमार, अरुण कुमार, तरुण राणा, योगेंद्र कुमार, अनुज मलिक मोहित वशिष्ठ, विनोद कुमार राणा, शरद गहलोत विनोद बिष्ट, दुर्गेश राठौर और यूनियन की ओर से प्रीतम सिंह, उत्तम सिंह, शिखर चंद, मोहम्मद शमीम, ओम प्रकाश सिंह, नरदेव , धर्मेंद्र सिंह आदि शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन कारखाना प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता और सम्मान समारोह का संचालन तरुण राणा ने किया।