शेरकोट मुस्लिम फण्ड व कन्या इंटर कालेज में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षउल्लाश के साथ मनाया गया

शेरकोट मुस्लिम फण्ड व कन्या इंटर कालेज में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षउल्लाश के साथ मनाया गया

रिपोर्ट:- आयशा सिद्दीकी 

शेरकोट! इस दौरान कॉलेज के प्रबंधक मौलाना उबेदुर्रह्मान द्वारा गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डालते हुए बातया की 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया था। और पहली बार 21 तोपों की सलामी दी गई थी। मौलाना उबेदुर्रह्मान ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था और इसी वजह से हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इसी दिन पहली बार 21 तोपों की सलामी भी दी गई थी। देश के पहले राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद द्वारा पहले गणतंत्र दिवस पर झंडा लहराया गया था. इसके साथ ही 21 तोपों की सलामी भी दी गई थी. इस दौरान मुस्लिम फण्ड के मैनेजर रफीक अहमद,शेख इस्माइल,नईम अहमद मौलाना उबेदुर्रह्मान, पूर्व पालिकाध्यक्ष शेख कमरुल इस्लाम,मोहम्मद हाशिम,, अध्यक्ष नजरूल इस्लाम उपाध्यक्ष, मौलाना उबैदुर रहमान महासचिव, हाफिज मोहम्मद इशाक सचिव,नसीम अहमद सदस्य, कारी रईस अहमद, कुरेशी अहमद सदस्य, मोहम्मद आसिफ सदस्य, मोहम्मद इस्माइल सदस्य, रफीक अहमद मैनेजर,व समस्त स्टाफ शेरकोट मुस्लिम फंड शेरकोट एवं गर्ल्स इंटर कॉलेज शेरकोट के स्टाफ सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। मौलाना उबेदुर्रह्मान ने बताया कि 21 तोपों की सलामी को 52 सेकेंड में पूरा किया जाता है क्योंकि राष्ट्रगान भी 52 सेकेंड में पूरा होता है. झंडा फहराने के साथ ही राष्ट्रगान शुरू होता है और बैकग्राउंड में 21 तोपों की सलामी दी जाती है। इसी क्रम में मुस्लिम फण्ड व मुस्लिम फण्ड इंटर कालेज में झंडा रोहण कर संविधान दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शेख कमरुल इस्लाम पूर्व चेयरमैन नगर पालिका शेरकोट ने भी गणतंत्र दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला और शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया। इस दौरान मुस्लिम फण्ड के मैनेजर रफीक अहमद,शेख इस्माइल,नईम अहमद मौलाना उबेदुर्रह्मान, पूर्व पालिकाध्यक्ष शेख कमरुल इस्लाम,मोहम्मद हाशिम,, अध्यक्ष नजरूल इस्लाम उपाध्यक्ष, मौलाना उबैदुर रहमान महासचिव, हाफिज मोहम्मद इशाक सचिव,नसीम अहमद सदस्य, कारी रईस अहमद, कुरेशी अहमद सदस्य, मोहम्मद आसिफ सदस्य, मोहम्मद इस्माइल सदस्य, रफीक अहमद मैनेजर,व समस्त स्टाफ शेरकोट मुस्लिम फंड शेरकोट एवं गर्ल्स इंटर कॉलेज शेरकोट के स्टाफ सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *