राजनीतिक टकराव ने रुड़की में मचाई अफरा-तफरी: पूर्व विधायक चैंपियन और उमेश कुमार के बीच हिंसक झड़प

राजनीतिक टकराव ने रुड़की में मचाई अफरा-तफरी: पूर्व विधायक चैंपियन और उमेश कुमार के बीच हिंसक झड़प

देहरादून। उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनाव के परिणामों के बाद चुनावी रंजिश के चलते रुड़की में भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ‘चैंपियन’ ने अपने समर्थकों के साथ खानपुर के विधायक उमेश कुमार के आवास पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद चैंपियन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं, जवाबी हमले के आरोप में उमेश कुमार को भी पुलिस ने हिरासत में लिया।

इस घटना के बाद पूर्व विधायक की गोलियां चलाते हुए तस्वीरें सामने आई हैं। सूत्रों के अनुसार, विधायक के कार्यालय पर कई राउंड फायरिंग हुई है।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमिंदर डोभाल ने बताया, “इस घटना में दोनों पूर्व और वर्तमान विधायकों के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने की सिफारिश की गई है, साथ ही इनकी सुरक्षा भी वापस लेने की अनुशंसा की गई है।”

उत्तराखंड में एक विधायक और पूर्व विधायक के बीच चल रही तनातनी ने रुड़की सहित हरिद्वार जिले में तनावपूर्ण हालात पैदा कर दिए हैं। यह तनाव खानपुर सीट से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और मौजूदा विधायक उमेश कुमार के बीच लंबे समय से चल रही राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का परिणाम है। दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर महीनों से बयानबाजी हो रही थी, जो रविवार को हिंसा में बदल गई।

रुड़की में उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर चैंपियन अपने समर्थकों के साथ पहुंचे, जहां उनके और उमेश कुमार के समर्थकों के बीच हाथापाई हुई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

शनिवार को दोनों नेताओं के बीच अपशब्द कहने की घटना के बाद तनाव बढ़ गया था। इसके बाद शनिवार रात को उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ चैंपियन के कैंप कार्यालय और लंढौरा महल के बाहर पहुंचे, जहां जमकर हंगामा हुआ।

हालात बिगड़ते देख पूरे जिले से पुलिस बल मंगाया गया है। कावड़ पटरी रोड पर यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, क्योंकि यह मार्ग दोनों नेताओं के आवासों की ओर जाता है। पुलिस भीड़ को चैंपियन के आवास की ओर जाने से रोक रही है, जबकि खानपुर से उमेश कुमार के समर्थकों की बड़ी संख्या रुड़की की ओर बढ़ रही है, जिससे पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *