उत्तरकाशी में भूकंप के दो झटके: लोग भयभीत होकर घरों से बाहर निकले
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तरकाशी! उत्तराखंड के संवेदनशील भूकंपीय क्षेत्र उत्तरकाशी में शुक्रवार की सुबह भूकंप के दो झटके महसूस किए गए, जिससे स्थानीय residents में अफरा-तफरी मच गई। आपदा प्रबंधन कार्यालय की जानकारी के अनुसार, इस घटना में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, सिवाय वरुणावत पर्वत पर सक्रिय हुए भूस्खलन के। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी जय प्रकाश सिंह पंवार ने बताया कि पहला झटका सुबह करीब 7:41 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी और इसका एपीसेंटर मुख्यालय के आसपास स्थित था। इसके लगभग 30 मिनट बाद, एक और झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 3.5 मैग्नीट्यूड थी और इसका एपीसेंटर गंगोत्री भटवाड़ी ब्लॉक के बर्सु के जंगलों में था। भूकंप के इस झटके से लोग इतना भयभीत हो गए कि वे अपने घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, भूकंप के दौरान वरुणावत पर्वत के भूस्खलन क्षेत्र से पत्थर गिरने लगे। यह पर्वत भूस्खलन के लिए जाना जाता है और यहां पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। प्रशासन ने भूकंप से हुए संभावित नुकसान की जांच शुरू कर दी है।