पायल गुप्ता पत्नी मुकेश गुप्ता के बेटे की शादी हुई संपन्न
बिजनौर ब्यूरो
नहटौर। नगर के प्रसिद्ध सर्राफ व्यापारी पायल गुप्ता w/o मुकेश गुप्ता सभासद व समाज सेवी के बेटे पलक गुप्ता की शादी सुनीता वर्मा w/o मुकेश वर्मा की बेटी अशी के साथ बड़े धूमधाम से संपन्न हुई।
प्राप्त समाचार के अनुसार नगर के प्रसिद्ध सर्राफ व्यापारी पायल गुप्ता w/o मुकेश गुप्ता के बेटे पलक गुप्ता की शादी बड़े धूमधाम के साथ संपन्न हुई। शादी में आर्केस्ट्रा आकर्षण का केंद्र रही। और गुरुजी मलंग दास जी का आशीर्वाद रहा। मुकेश गुप्ता बहुत ही नेक, मृदु भाषी और सरल स्वभाव से जाने जाते हैं। डॉ एके दक्ष एमडी दक्ष हॉस्पिटल नहटौर एवं जिलाध्यक्ष रा प्र महासभा बिजनौर ने भी धर्म पत्नी डॉ मनिषा दक्ष व बिटिया गोल्डिका दक्ष के साथ दोनों बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। और आशीर्वाद देने वालों में संजय शर्मा, शशि शर्मा, सिद्धांत शर्मा, सिद्धांत जैन, वैभव गोयल, प्रशांत वर्मा, कपिल शर्मा, जहांगीर भारती, थाना इंचार्ज धीरेन्द्र सोलंकी शहर इंचार्ज अशोक मलिक व भारत सिंह, नवीन कुमार, विनीत शर्मा, मोहित गुप्ता व सभी गणमान्य व अधिकारी भी मौजूद रहे।