राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा दिव्यांगों को  कम्बल मोटर ट्राई साइकिल,व्हीलचेयर, वैशाखी व अन्य उपकरणों का किया गया निशुल्क वितरण

राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा दिव्यांगों को कम्बल मोटर ट्राई साइकिल,व्हीलचेयर,वैशाखी व अन्य उपकरणों का किया गया निशुल्क वितरण

ब्यूरो रिपोर्ट

बुढ़नपुर। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा ने हर साल की तरह सैकड़ों दिव्यागो,गरीबों,बुजुर्गो,विधवाओं एवं जरूरतमंदों को सौगात बांटी।
नूरपुर- स्योहारा मार्ग पर पारकर पब्लिक स्कूल बुढनपुर में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा द्वारा दिव्यांगों,वृद्ध,विधवा, गरीब मजदूरों को 100 कम्बल एवं दिव्यांगों को 3 व्हीलचेयर,10 मोटर ट्राई साइकिल,12 जोड़ी वैशाखी अन्य उपकरण का वितरण का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डॉ मनोज वर्मा,जीएम अवध शुगर मिल स्योहारा सुखवीर सिंह,ब्लाक प्रमुख स्योहारा उज्जवल चौहान,पूर्व चेयरमैन स्योहारा अख्तर जलील,पंजाब से संन्यासी संत नेत्र गिरी महाराज,सोमनाथ,हाजी अहसान, उमेश राणा, दीपक राणा द्वारा दिव्यांगों,वृद्ध,विधवाओं,मजदूर गरीब एवं दिव्यांगों को 1000 कम्बल, 3 व्हीलचेयर,10 मोटर ट्राई साईकिल,12 जोड़ी वैशाखी व अन्य उपकरण को इनके हाथों वितरण की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा व वाइस प्रेसिडेंट मौहम्मद वसीम व पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। डॉ मनोज वर्मा समाजसेवी ने कहा कि यह मेरा छोटा भाई जैसा है यह हर समय दिव्यांगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं इनके लिए हर वक्त तैयार हूं। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्योहारा अख्तर जलील ने कहा कि पाशा मेरा छोटा भाई है। मै संगठन के लिए हर वक्त तैयार हू। ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान ने कहा कि एमआर पाशा जी द्वारा जो कार्यक्रम किया गया है। यह कार्यक्रम बहुत सहरानीय हैं। मैं इनको धन्यवाद देता हूं। संन्यासी संत नेत्र गिरी महाराज ने कहा कि संगठन द्वारा जो कार्यक्रम किया गया है बहुत ही अच्छा सराहनीय है। जितनी तारीफ की जाए कम है।
राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने कहा कि हमारे संगठन द्वारा 1000 कम्बल, 3 व्हीलचेयर,10 मोटर ट्राई साइकिल,12 जोड़ी वैशाखी अन्य उपकरण दिव्यांगों,वृद्ध,विधवा,गरीब मजदूर को वितरित की गई है। और हम करते रहेंगे। एमआर पाशा ने जितने भी आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन इकबाल रूमानी द्वारा किया गया। संचालन का कार्यक्रम बहुत शानदार द्वारा किया गया।
इस मौके पर संगठन के सभी सम्मानित पदाधिकारी व कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *