एक प्रयास नशे के विरुद्ध,स्वर्गीय कुलजीत सिंह सेठी मेमोरियल ए साइड क्रिकेट टूर्नामेंट,एसएसपी पहलाद नारायण मीणा,ने युवाओं को नशे से हठ कर खेल कूद योगा बॉडी फिटनेस का अहम हिस्सा बनना चाहिये
एक प्रयास नशे के विरुद्ध,स्वर्गीय कुलजीत सिंह सेठी मेमोरियल ए साइड क्रिकेट टूर्नामेंट,एसएसपी पहलाद नारायण मीणा,ने युवाओं को नशे से हठ कर खेल कूद योगा बॉडी फिटनेस का अहम हिस्सा बनना चाहिये
एक प्रयास नशे के विरुद्ध, एसएसपी पहलाद नारायण मीणा, युवाओं को नशे से हठ कर खेल कूद योगा बॉडी फिटनेस का अहम हिस्सा बनना चाहिये
रिपोर्ट : मजहिर खान
काठगोदाम। नैनीताल एसएसपी पहलाद नारायण मीणा के दिशा निर्देशों पे नशे के खिलाफ मुक्त अभियान चलाया जा रहा है जिसमे नशे में डूबे हुऐ युवाओं का जीवन बर्बाद होता नजर आ रहा है एसएसपी पहलाद नारायण मीणा ने बताया की युवाओं को नशे से हठ कर खेल कूद योगा बॉडी फिटनेस का अहम हिस्सा बनना चाहिये जिससे युवाओं का भविष्य अंधकार में जाने से बचाया जा सके और यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा बताते चले की आपको हर बार की तरह इस बार भी टीम के सुपर खिलाड़ी कंचन सिंह अनेरिया ने बताया आज मैच का 11 वॉ दिन है टास जीतकर हिल्स व्यू लगातार प्रयासों के बाद निर्धारित 12 ओवरो में 74 रन बनाकर आल आउट हो गई लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम गोलापार स्पोर्ट्स ने 2 विकेट खोकर 9वे ओवर में जीत हासिल की मैच के मैन ऑफ द मैच गोलापार के पवन रहे जिन्होंने शानदार प्रदर्शन कर 6 विकेट लिए आज मैच की मुख्य अतिथि निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रही पार्षद श्रीमती शोभा शाही जी ने खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर मैच का समापन किया इस मौके पर श्री हिमांशू शाही ,सुनील डांगी ,संदीप राणा, रुबन सिंह , सुपर खिलाडी कंचन सिंह अनेरिया ,चेतन अनेरिया, विक्रम अधिकारी मौजूद रहे आज मैच के निणायक अंकित आर्य व गोपाल अनेरिया रहे स्कोरर राजा खान उद्घोषक सोनू बिष्ट व रोहित मालीवाल भी मौजूद रहे!