आज भी हो सकती है मेडल की बारिश, पैरालंपिक में 3 सितंबर को भारत का शेड्यूल

आज भी हो सकती है मेडल की बारिश, पैरालंपिक में 3 सितंबर को भारत का शेड्यूल

ब्यूरो रिपोर्ट

पेरिस! भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक में पांचवां दिन बेहद शानदार रहा. खिलाड़ियों ने मेडल की झड़ी लगाते हुए धमाका कर दिया. 2 गोल्ड समेत भारत ने 2 सितंबर के खेल में कुल 8 पदक जीते. पैरा शटलर नितेश कुमार ने गोल्ड मेडल से दिन की शुरुआत की तो सुमित अंतिल ने जेवलिन थ्रो का यही कमाल कर दिखाया. भारत के खाते में 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज समेत कुल 15 मेडल आ चुके हैं!
पेरिस पैरालंपिक में भारत ने मेडल टैली में एक दिन में 15 स्थान की छलांग लगाई और 15वें नंबर पर पहुंच गया. सोमवार के खेल में भारतीय एथलीट ने 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते. अब छठे दिन 3 सितंबर को किन खिलाड़ियों पर नजर रहेगी
पेरिस पैरालम्पिक के छठे दिन मंगलवार को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है ।

*निशानेबाजी*

महिला 50 राइफल3 पोजिशंस एसएच (क्वालीफिकेशन) :

मोना अग्रवाल और अवनि लेखरा : दोपहर एक बजे से

महिला 50 राइफल3 पोजिशंस एसएच (फाइनल) :

मोना अग्रवाल और अवनि लेखरा : शाम 7.30 से (अगर क्वालीफाई किया)

*एथलेटिक्स* :

महिला शॉटपुट एफ34 ( पदक दौर )

भाग्यश्री जाधव : दोपहर 2 . 28 से

पुरूषों की ऊंची कूद टी63 ( पदक दौर )

शरद कुमार, मरियाप्पन थंगावेलु, शैलेष कुमार : रात 11 . 50 से

पुरूषों का भालाफेंक एफ46 ( पदक दौर )

अजीत सिंह यादव, रिंकू, सुंदर सिंह गुर्जर : 12 . 13 से ( बुधवार )

तीरंदाजी :

महिला रिकर्व : पूजा बनाम अनाम : दोपहर 3.20 से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: