बीआरटी मॉडल स्कूल मीरपुर हिन्दू में निशुल्क समर कैम्प में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई
ब्यूरो रिपोर्ट
मीरपुर! प्रबंधक विजेन्द्र त्यागी बीआरटी मॉडल स्कूल मीरपुर हिन्दू में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित किया गया! जिसमे बच्चो द्वारा अलग अलग कैरेक्टर प्ले किए जिसमे प्रथम श्रेणी, द्वितीय स्थान और तृतीय श्रेणी के बच्चो पीहू, नैना,और भोला को मुख्य अतिथि लोनी देहात मंडल अध्यक्ष मनीष चौहान और मंडल मंत्री निशु त्यागी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया! और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की बीआरटी स्कूल प्रबंधक विजेन्द्र त्यागी ने आए हुए अतिथियों को स्मारिका देकर सम्मानित किया! और बताया कि यह समर कैंप 5 जून को समापन होगा! कोई भी बच्चा इस समर कैम्प में निशुल्क भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखा सकता है! इस अवसर पर सैकड़ो बच्चे और स्कूल स्टाफ मौजूद रहे!