यूक्रेन की राजधानी कीव से सटे एक एयरपोर्ट को अपने कब्जे में लिया रूस ने

यूक्रेन की राजधानी कीव से सटे एक एयरपोर्ट को अपने कब्जे में लिया रूस ने

आखिर सभी देश क्यो खामोश है

यूक्रेन। पर हमला बोलने के बाद रूसी सेना राजधानी कीव की ओर बढ़ रही है। इस बीच रूसी सेना ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन की राजधानी कीव से सटे एक एयरपोर्ट को अपने कब्जे में ले लिया है
इस एयरपोर्ट को रणनीतिक रूस से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। एयरपोर्ट पर कब्जे के बाद कीव का संपर्क पश्चिम से काट दिया गया है। हालांकि, रूस की सेना के इन दावों की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है।

होस्तोमेल के हवाई अड्डे पर एक लंबा रनवे है जो भारी मालवाहक विमानों की उड़ानों को संभाल सकता है। इसके रूस के कब्जे में जाने से रूस, कीव के बाहरी इलाकों में सीधे तौर पर अपनी सेनाएं उतार सकता है। होस्तोमेल, कीव से मात्र सात किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित है। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेन्कोव ने शुक्रवार को कहा कि रूसी सेनाओं ने होस्तोमेल पर उतरने के लिए 200 हेलीकॉप्टरों का सहारा लिया।

वहीं, जर्मनी के रक्षा मंत्रालय ने मीडिया की उन खबरों की पुष्टि की है कि वह नाटो के पूर्वी क्षेत्र में अतिरिक्त सैन्य साजो-सामान तैनात कर रहा है। जर्मनी की पत्रिका ‘डेर स्पीगल’ ने कहा है कि तैनाती में 150 सैनिक और लगभग एक दर्जन बॉक्सर बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, दो जहाज और मिसाइल-रोधी सिस्टम शामिल हैं।

मंत्रालय के प्रवक्ता क्रिश्चियन थिएल्स ने शुक्रवार को यह बताने से इनकार कर दिया कि कितने सैनिकों को तैनात किया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने पुष्टि की कि एक नौसैन्य पोत शनिवार को बाल्टिक सागर में गश्त के लिए रवाना होगा। एक अन्य पोत को भूमध्य सागर में तैनात किया जाएगा, दोनों पोत नाटो कमान के तहत काम करेंगे।

चीन के सरकारी टेलीविजन के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से कहा है कि मास्को यूक्रेन के साथ बातचीत करने को तैयार है। यह खबर ऐसे वक्त आई है जब क्रेमलिन ने कहा कि वह यूक्रेन के राष्ट्रपति की गुटनिरपेक्ष स्थिति पर चर्चा करने के लिए की गई पेशकश का विश्लेषण करेगा। ‘चाइना सेंट्रल टेलीविजन’ ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि पुतिन ने कहा कि मास्को ”यूक्रेनी पक्ष के साथ उच्च स्तरीय वार्ता करने को तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *