कुशीनगर कुएं में गिरने से 13 की मौत

कुशीनगर कुएं में गिरने से 13 की मौत

हल्दी की रस्म के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा
डेढ़ साल के बच्चे, 10 बच्चियों व दो महिलाओं की गई जान

 

रिपोर्ट, जहांगीर भारती लखनऊ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ जहां पर पूजा के दौरान हुए का स्लैब टूट गया जिसमें पूजा कर रही महिलाएं कुए में जा गिरी हादसे में 13 की मौत हो गई मृतकों में एक डेढ़ साल का मासूम बच्चा 10 बच्चियां और 2 महिलाएं शामिल हैं जबकि 25 से 30 महिलाएं और घायल होने की खबर है जिन्हें नजदीकी सरकारी प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है विवाह समारोह में कुशवाह के बेटे की हल्दी का रस्म कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें गांव की लगभग 50 से 60 महिलाएं व बच्चे और लड़कियां शामिल थी गांव के बीचो-बीच बने पुराने कुएं के पास शादी की रस्म के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं वहां पहुंची थी अचानक कोई का स्लैब व उसका ढक्कन कुए के अंदर गिर गया पूजा के दौरान महिलाएं समय पर चढ़ी हुई थी एक साथ महिलाएं चढ़ी तो स्लैब अचानक टूट गया जिससे महिलाएं बच्चे कुए के अंदर गिर गई हादसे से मौके पर चीको पुकार मच गई गांव के पुरुष जब तक वहां का वहां पर दौड़ कर पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी कई बच्चियां में महिलाएं पानी में डूब चुकी थी कुआं काफी गहरा था जिसमें 10 फीट पानी था अंधेरा होने के कारण समय से सहायता नहीं मिल पाई मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में कुएं में गिरे हुए बच्चों महिलाओं को बाहर निकालने निकालने का कार्य किया तथा अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने 13 को मृत घोषित कर दिया हादसे में मृत बच्चियों की उम्र 5 से 15 साल के बीच है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: