दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया, पूर्व चेयरमेंन राजू गुप्ता ने किया उदघाटन
शमीम अहमद
धामपुर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के सहयोग से दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लोहियांन धर्मशाला मे लगाया गया। शिविर का उद्घाटन धामपुर नगर के पूर्व चेयरमैन श्री राजू गुप्ता जी दिनेश चंद नवीन जी , वार्ड 20 के सभासद सुमित महेश्वरी जी, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के धामपुर नगर अध्यक्ष डॉ अमित गुप्ता जी सुनील गुप्ता जी अतुल गुप्ता जी अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन धामपुर नगर अध्यक्ष युवा अंकुर अग्रवाल जी प्रदेश मंत्री मुदित गुप्ता जी एडवोकेट राहुल गुप्ता जी अभिषेक मोदी जी द्वारा किया गया।शिविर में धामपुर नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आदित्य अग्रवाल सर्जन, डॉक्टर अनिल दास फिजिशियन ने 150 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। जिसमे 3 दिन की निशुल्क दवाइयां वितरण की व सभी जांचें नाम मात्र रुपए में की गई। शिविर में SAY NO TO PLASTIC के बारे में लोगों को अवगत कराकर कपड़े के बने थैले भी वितरित किए गए। शिविर को सफल बनाने में साहिल अखिलेश शर्मा पंकज जी संकेत अग्रवाल सतीश वर्मा सुनील गौरव आदि का योगदान सराहनीय रहा।