शिव सेनिको ने बाला साहेब ठाकरे की 10 वी पुण्य तिथि मनाई
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
धामपुर। हिंदू हृदय सम्राट श्रद्धये बाला साहेब ठाकरे जी की( 10 वीं) पुण्यतिथि मौहल्ला- स्टेट बैंक कॉलोनी धामपुर में शिवसेना कार्यालय पर बालासाहेब ठाकरे जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर मनाई गई और माननीय बालासाहेब ठाकरे अमर रहे ,शिवसेना जिंदाबाद ,जय भवानी -जय शिवाजी आदि नारे लगाए गए* पुण्यतिथि पर *शिवसेना मंडल प्रमुख आर.के .आर्य एडवोकेट ने कहा* की हम शिवसेना बालासाहेब ठाकरे जी की शिवसेना के सच्चे सिपाही हैं और तन मन धन से उनके साथ हैं सभी शिवसैनिकों ने हिंदुत्व की रक्षा, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार ,भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लिया व सभी ने एक साथ शपथ ली कि हम शिवसेना को गांव-गांव, नगर -नगर प्रचार कर मजबूत बनाने का कार्य करेंगे और उद्धव बाला साहब ठाकरे जी के अधूरे सपनों को साकार करने का कार्य करेंगे श्रद्धये बाला साहब ठाकरे आज भी सभी लोगों के तन में मन में बसे हुए हैं उनकी विचारधारा आज भी प्रत्येक हिंदुओं के मन में बसी है
*पुण्यतिथि में विनोद चौहान महासचिव, बृजमोहन प्रजापति ,रामपाल सिंह ,जसवंत सिंह ,विपिन चौहान एडवोकेट, राम सिंह ,कांति देवी, सुखिया देवी, लक्ष्मी देवी, राजू सैनी, अशोक कुमार ,अंकित राजवीर सिंह ,नरेंद्र सिंह ,उमेश, नरदेव आदि उपस्थित रहे*