मोहर्रम की सातवी तारीख, शिया हजरात ने हसन, हूसेन व अली की याद मे जलूस निकाल कर नोहा ख्वानी के साथ मातम किया
रिपोर्ट, शब्बू मंसूरी
नहटौर मे मोहर्रम की सातवी तारीख को आज शिया हजरात ने हसन, हूसेन व अली की याद मे आज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जलूस निकाल कर नोहा ख्वानी के साथ साथ जोर दार मातम किया जलूस इमाम बारगाह से करीब तीन बजे आरम्भ हुआ जो पूर्व की भाँति अपने परमपरागत रास्तो से होता हुआ चलता रहा पुलिस प्रशासन की निगरानी मे जलूस शांति पूर्वक निकला वही भाजपा के वरिष्ठ नेता इरफान मंसूरी ने अपने साथियों के साथ जलूस मे शामिल लोगो को जलपान कराया वही इमरान निजामी भी अपने साथियों के साथ पहुँच कर सभी लोगो को नाश्ता कराया और सभी से जलूस मे शांति बनाने की अपील की।