बिजनौर पुलिस लाइन में अमर शहीदों को दी श्रद्धाजंलि,सभी पुलिस अधिकारी रहे मौजूद
शमीम अहमद
बिजनौर। आज रिजर्व पुलिस लाइन बिजनौर में “पुलिस स्मृति दिवस-2023” के अवसर पर कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज कुमार जादौन व अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा नमन किया गया व भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि सभी को अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी व कर्तव्य का पालन करते हुए करनी चाहिये।और हमे इन अमर शहीदों के बलिदानो से सिख लेते हुए उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिये ताकि पुलिस की जनता में एक अलग पहचान बन सके। और पुलिस के कार्यो को लोग दोराहते हुए उन्हें याद करते रहे। यही पुलिस की सच्ची शहीदों को श्रद्धांजलि होगी।