भाजपा सरकार मे महिलाये सुरक्षित नही है, नौजवान डिग्री लेकर सडको पर घूम रहा है,तनुज पुनिया

भाजपा सरकार मे महिलाये सुरक्षित नही है, नौजवान डिग्री लेकर सडको पर घूम रहा है,तनुज पुनिया

 

मो इरशाद खान
बाराबंकी भाजपा सरकार ने किसानो के साथ धोखा किया है उनकी आय दुगनी करने का लोभ दिखाकर उसे कर्जदार बना दिया अब उसके घर आंगन में खुशहाली तब ही आयेगी जब वह कर्ज मुक्त होगा। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश के अन्नदाता का कर्जा माफ करने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी। किसान की फसल का नुकसान न हो इसके लिये प्राथमिकता के आधार पर छुट्टा जानवारो से किसान को मुक्ति दिलाई जायेगी।
उक्त बाते भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 269 विधानसभा जैदपुर के प्रत्याशी तनुज पुनिया आज न्याय पंचायत हरख में व्यापक जनसम्पर्क के दौरान मतदाताओ के बीच कहकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की तनुज पुनिया ने कहा कि मौजूदा समय में देश एवं प्रदेश में किसान विरोधी सरकार है राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन एन0एस0एस0ओ की सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार किसानो की आय 27 रूपये प्रतिदिन रह गयी है जबकि उनके ऊपर प्रति किसान 74 हजार रूपये का कर्ज है कर्ज से डूबा किसान खुशहाली तरक्की की बात नही सोच सकता। जो सरकार 50 किलो खाद की बोरी में कटौती करके खाद 45 किलो कर दे और खाद की कीमत बढा दे, किसानो की फसल को छुट््टा जानवारो से चरवा दे, सरकारी क्रय केन्द्रो पर उसकी फसल को औने-पौने दामो में बेचने को मजबूर कर दे वह सरकार किसानो की हितैषी नही हो सकती है। प्रदेश के अन्नदाता को गम्भीर होकर सोचना होगा। भाजपा की सरकार मे महिलाये सुरक्षित नही है, नौजवान डिग्री लेकर सडको पर घूम रहा है, नौकरी मांगने पर उसे लाठी मिल रही है, इस जन विरोधी भाजपा सरकार नेे सत्ता में रहने का हक खो दिया है। हम आपसे अनुरोध करने आये है कि अपने परिवार, प्रदेश के किसान, महिलाये, नौजवानो के सपनो को सकार करने के लिये विकास की जननी कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करके अपने घरो में ,खुशहाली लाये।
न्याय पंचायत हरख के ग्राम नानमऊ, मोहना, भगवानपुर, उधवापुर, लखियापुर, लालपुर मेे जनसम्पर्क के दौरान पुत्तू लाल वर्मा, अजीत वर्मा, आकाश वर्मा, प्रेमचन्द्र शिवशंकर रावत, गुड््डू रावत, उदयराज गौतम, रिंकू यादव, हरि कश्यप, शिवदत्त वर्मा आदि कांग्रेसजनो ने कांग्रेस के प्रतिज्ञापत्र का वितरण करके कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *