जिला निर्वाचन अधिकारी,जिला मजिस्ट्रेट,एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक संपन्न

जिला निर्वाचन अधिकारी,जिला मजिस्ट्रेट,एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक संपन्न

 

मो इरशाद खान
बाराबंकी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला सूचना विज्ञान कार्यालय एनआईसी में जिला निर्वाचन अधिकारी,जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 आदर्श सिंह एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में विधानसभा वार प्रयोग में लाये जाने वाले ई0वी0एम0 मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। रैण्डमाइजेशन के उपरान्त बताया गया कि विधानसभा सदर अन्तर्गत 567 बैलेट युनिट, कंट्रोल यूनिट 567 एवं वी0वी0पैट 614 लगाया जायेगा इसी प्रकार विधानसभा दरियाबाद में 604 बैलेट युनिट,कंट्रोल यूनिट 604 एवं वी0वी0पैट 654, विधानसभा हैदरगढ़ में 521 बैलेट युनिट, कंट्रोल यूनिट 521 एवं वी0वी0पैट 565 , विधानसभा कुर्सी में 585 बैलेट युनिट, कंट्रोल यूनिट 585 एवं वी0वी0पैट 634 , विधानसभा रामनगर में 521 बैलेट युनिट, कंट्रोल यूनिट 521 एवं वी0वी0पैट 565 एवं विधानसभा जैदपुर में 573 बैलेट युनिट, कंट्रोल यूनिट 573 एवं वी0वी0पैट 621 विभिन्न मतदान केन्द्रांे के मतदेय स्थलों पर प्रयोग में लाया जायेगा इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट, समस्त रिटर्निग आफिसर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, बंदोबस्त चकबन्दी अधिकारी, अपर जिला सूचनाधिकारी सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: