चुनाव का बिगुल बजने के बाद सपा में हलचल तेज

चुनाव का बिगुल बजने के बाद सपा में हलचल तेज

मो इरशाद खान
बाराबंकी के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र रामनगर के ग्राम बिकौली, सेदनपुर,रामनगर टाउन, बरैयां,में पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने भ्रमण कर समाजवादी पार्टी के लिए वोट देने की अपील की पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने क्षेत्र का चौमुखी विकास किया जिसे भुलाया नहीं जा सकता है जबकि सपा की सरकार में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं,कन्याओं को कन्या विद्या धन,छात्र छात्राओं को लैपटाप,महिलाओं को समाजवादी पेंशन,लोहिया आवास,बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता,युवाओं को नौकरी,स्वतंत्रता सेनानियों को पेंशन, ऐसी तमाम योजनाएं संचालित थी जिससे सीधे जनता को लाभ पहुंचाने का काम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया था।और रामनगर में सभी गांवों को सड़कों से जोड़ना,महादेवा में एडोटोरियम,नए ब्लाक का सृजन,बिजली के लिए रामनगर को नया फीडर आई आई टी कालेज,लड़कियों के लिए इण्टर कालेज,प्रत्येक गांव में पाइप पेयजल योजना के तहत पानी टंकी, हर गांव में सी सी रोड, इंटरलॉकिंग,रोड, आदि तमाम कार्य हुए।परंतु इस बुलडोजर वाली मौजूदा सरकार ने तमाम योजनाओं पर रोक लगाने का काम किया है अब इस घमण्ड वाली सरकार को उखाड़ फेंकना है।।आप सभी साथियों से अनुरोध है कि समाजवादी पार्टी को जिताने के लिए सायकिल वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाएं।तभी जाकर प्रदेश का विकास संभव होगा जब आदरणीय अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री बनेंगे।
इस अवसर पर मौजूद लोगों में सपा नेता रामनाथ मौर्य, नसीम कीर्ति,अजय वर्मा बबलू,आकाश यादव, हसनैन मुस्तफा हस्सू,अतीक चौधरी, नसीम खान,इंतखाब आलम नोमानी,नसीम अंसारी,हाफिज इकरामुल,नईमुद्दीन अंसारी, शिव कुमार यादव,राजन सिंह,प्रमोद कुमार उपाध्याय, जय सिंह यादव,अमरेंद्र सिंह बबलू, बीके सिंह,चंदन बाबा प्रधान, मनमोहन सिंह,राकेश सिंह,लल्लन जायसवाल, हशमत अली गुड्डू,सानू राठौर, संतोष रावत, दीपक यादव, सोनू यादव,सलीम कुरैशी,मास्टर रामपाल यादव, असगर अली, मोहम्मद हसन गुजराल,लाला जायसवाल, गयासुद्दीन प्रधान, भगौती प्रसाद यादव, मोहम्मद अबुबकर,प्रेम प्रकाश यादव,राम स्वरूप वर्मा,उमाकांत यादव, गौरी शंकर,रिंकू,मंगल,राम प्रताप वर्मा,अरविंद वर्मा,पप्पू यादव,शमशेर अली,विनोद वर्मा, रामरूप वर्मा,जगत राम, भागौती प्रसाद वर्मा,मोहम्मद अज़ीम,राहुल गौतम, फैज आलम,रईस आलम,शकील महाजन,हारून मंसूरी,अवधेश सिंह,अनिल यादव,गणेशी यादव,प्रभात शुक्ला,मुह्यद्दीन मंसूरी,आफताब आलम,मनोज यादव,आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: