अधिवक्ताओं ने बसपा सुप्रीमो मायावती का मनाया जन्मदिन

अधिवक्ताओं ने बसपा सुप्रीमो मायावती का मनाया जन्मदिन

मो इरशाद खान
बाराबंकी देश में सामाजिक परिवर्तन की महानायिका दलितों ,पिछड़ों ,गरीबों ,मजदूरों , नौजवानों छात्रों बेरोजगारों के उम्मीदों की किरण ,बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी का ६६ वहां जन्मदिन केक काटकर बहन जी जियो हजारों साल साल के दिन हो पचास हजार की कामना करते हुए मनाया गया डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच के जिला संयोजक आरपी गौतम एडवोकेट ने केक काटकर अधिवक्ताओं को केक और मीठा खिला कर बहन की दीर्घायु होने की कामना की और सभी ने एक दूसरे को बहन जी को जन्मदिन की बधाई दी,
श्री गौतम ने कहां की बहन जी बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय नेता के साथ साथ इस देश में सताए हुए करोड़ों करोड़ों, मजलूमों,गरीबों ,छात्रों महिलाओं की उम्मीदों की किरण है,और उनके आन मान स्वाभिमान की प्रतीक है,बहन जी बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर जी सहित समाज में जन्मे उन तमाम संतो गुरु महापुरुषों के सपनों को साकार करने के लिए अपनी पूरी जिंदगी समर्पित कर रही है। उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने के साथ-साथ सभी को शिक्षा ,सुरक्षा ,सम्मान हासिल करने के लिए आने वाले समय में पांचवी बार माननीय बहन जी को मुख्यमंत्री बनाने का भी संकल्प उनके जन्मदिन पर लिया गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सुरेश चंद गौतम एडवोकेट, जफर काजमी एडवोकेट, संतराम गौतम एडवोकेट ,कुमार कैलाश एडवोकेट, सुमेर सिंह एडवोकेट, नीरज वर्मा एडवोकेट ,एल पी गौतम एडवोकेट ,सतीश गौतम एडवोकेट ,अरविंद यादव एडवोकेट, विक्रम गौतम ,मंसाराम चौधरी एडवोकेट,दिग्विजय सिंह गौतम, कमलेश कुमार एडवोकेट ,कृष्ण गोपाल एडवोकेट ,राम सुचित रावत एडवोकेट, सालिकराम धीमान एडवोकेट ,रामअचल प्रधान एडवोकेट ,संत कुमार गौतम एडवोकेट, विनय कुमार पाल एडवोकेट, केके पाल एडवोकेट, सईद अहमद एडवोकेट ,आसिफ खान ,अनिल पाल एडवोकेट ,अनूप कुमार एडवोकेट, दिनेश कुमार गौतम एडवोकेट ,सुशील कुमार एडवोकेट ,मनोज कुमार जाटव एडवोकेट, बी एल गौतम एडवोकेट ,बलवंत सिंह एडवोकेट, मनोज कुमार आनंद एडवोकेट, राम सिंह गौतम ,नवमी लाल गौतम ,पति राम बाबू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *