जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान स्थल आईटीआई एवं वर्धमान कॉलेज का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान स्थल आईटीआई एवं वर्धमान कॉलेज का निरीक्षण किया

शमीम अहमद

बिजनौर। जिला निर्वाचन अधिाकरी/जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की सभी प्रक्रियाओं को सुव्यथित एवं निर्वाध रूप से सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय आईटीआई एवं वर्धमान कॉलेज का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की पोलिंग पार्टीयों को चुनाव सामग्री उपलब्ध कराते समय कोविड प्रोटोकॉल के तहत व्यवस्था सुनिश्चित करें कि सोशल डिस्टेंसिंग का यह संभव पालन सुनिश्चित को सके। उन्होंने उप संभागीय परिवहन अधिकारी तथा जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टीयों को उनके गंतव्य पर ले जाने वाले वाहनों को प्रस्थान से 2 दिन पूर्व अतिरिक्त स्थान का निर्धारण करते हुए डीजल की पर्ची का वितरण कराएं ताकि संबंधित वाहन डीज़ल भरवाकर प्रस्थान के लिए निर्धारित स्थान पर खड़े हो सकें।
जिलाधिकारी आज दोपहर 12ः00 बजे स्थानीय आईटीआई कॉलेज तथा वर्धमान डिग्री कॉलेज में पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान स्थलों का मुआयना करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने आईटीआई कैम्पस का निरीक्षण करते हुए उपस्थित प्राचार्य एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि तत्काल प्रांगण की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं और सफाई करने वाले कार्मिकों के लिए अलाव की भी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को लेकर जाने वाले वाहनों के खडे होने के स्थान का चिन्हिकरण करते हुए उप सभागीय परिवहन अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिए कि वाहनों के सुगम मुवमेंट एवं प्रस्थान के लिए वाहनों के खड़े होने वाले स्थान के बीच कम से कम 25 मीटर का फासला रखें ताकि आवागमन में किसी भी प्रकार की दुशवारी का सामना न करना पड़े।
जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने जिला पूर्ति अधिकारी एवं उप सम्भागीय अधिकारी परिवहन को निर्देशित करते हुए कहा कि वाहनों को पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान से दो दिन पूर्व डीजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और डीजल की पर्ची के वितरण के लिए अलग से स्थान का चिन्हिकरण करें ताकि सबंधित वाहन डीजल भरवा कर अपने निर्धारित स्थान पर खड़ा रहंे और मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को लेकर ही वहां से प्रस्थान करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि टेबिलों का निर्धारण एवं मतदान कार्मिकों के बैठने की इस प्रकार व्यवस्था करें कि निर्धारित दूरी का पालन होता रहे। उन्होंने सभी कार्मिकों को निर्देश दिए कि मास्क पहन कर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सुनील सागर, उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार सदर, जिला पूर्ति अधिकारी, उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी नगर पालिका सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *