अम्मा आप चिंता मत करो, खाकी है ना आपके सहारे के लिए
शमीम अहमद न्यूज़ इण्डिया टुडे
मंडावर। संजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक, थाना मंडावर बैंक चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर एक वृद्ध महिला पर पडी जोकि कुछ परेशान नजर आ रही थी। थाना प्रभारी द्वारा बुजुर्ग महिला के पास बैठकर उनकी परेशानी के बारे में जानकारी की गयी तो उन्होने बताया कि वह वृद्धावस्था पेंशन लेने आयी थी, किन्तु बैंक कर्मियों ने बताया कि अभी उनकी पेंशन नही आयी है। उसके खाते में अब केवल 400 रुपये है। थाना प्रभारी द्वारा पूछा गया कि उन्हे फिलहाल कितने और पैसों की जरूरत है तो बुजुर्ग महिला ने बताया कि मुझे 400-500 रूपये की जरूरत है। इस पर थाना प्रभारी, मंडावर संजय कुमार द्वारा तत्काल वृद्ध महिला को 500 रूपये दिये गये तथा भविष्य में भी हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया।