मंडावर पुलिस व बदमाशो में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल, स्वाट टीम का एक कर्मी भी घायल

मंडावर पुलिस व बदमाशो में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल, स्वाट टीम का एक कर्मी भी घायल

एसपी सिटी प्रवीण रंजन ने अस्पताल जाकर जाना हाल

रिपोर्ट, नितिन जुनेजा

मंडावर। अपराध एवम् अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कल रात मंडावर पुलिस एवम् अपराधियों के हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया वहीं एक पुलिस कर्मी भी इस घटना में घायल हो गया।दोनों घायलों को उपचार कराने हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक नगर परवीन रंजन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।थानाध्यक्ष मंडावर संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान में कल देर रात 12 बजे एक संदिग्ध वैगनआर जो चंदक की और से आ रही थी पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा करने पर कार सवार बदमाशों ने फैयरिंग करते हुए मोके से भाग गए।कुछ दूर पर इनामपुरा तिराहे के पास कार असुंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी।पुलिस टीम ने घेरा बंदी करते हुए बदमाशों को पकड़ने के प्रयास किया तो जवाब में पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की जिसमे एक बदमाश के गोली लग गई।वहीं मुठभेड़ में स्वाट टीम में अरुण कुमार भी घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीन रंजन ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों जे विरूद्ध मंडावर थाना में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश अकबर पुत्र अबदुल मजीद एवम् उस्मान अली पुत्र अशरफ अली निवासीगण हमजा मस्जिद के पास कटघर जिला मुरादाबाद है। अकबर के खिलाफ पूर्व में चार मुकदमे लूट के दर्ज हैं ।उन्होंने बताया कि गत 23 जुलाई को उनके द्वारा कलियर शरीफ जाने के लिए गाड़ी बुक कराई जिसके चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर गाड़ी लूट ली गई थी इस संबंध में थाना चांदपुर में दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था उन्होंने बताया कि अभियुक्तों से कड़ी पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *