लालकुआ में अघोषित बिजली कटौती से मचा हाहाकार
मुकेश कुमार
लालकुआ में अघोषित बिजली कटौती से मचा हाहाकार “जनता के चुने जनप्रतिनिधि हुए गयब।
लालकुआ में भीषण गर्मी में हो रही अघोषित बिजली कटौती ने क्षेत्र कि जनता को कर रखा है परेशान”पेयजल के लिए माचा हाहाकार।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आठ घंटे से अधिक समय कि जा रही हैं बिजली कि कटौती “बिजली न आने से आम जीवन हो रहा है अस्त-व्यस्त।
लालकुआ क्षेत्र में बीना सूचना के कि जा रही हैं बिजली कटौती”जनप्रतिनिधि बिजली कटौती रोकने में हुए नाकाम”क्षेत्र में पेयजल के लिए माचा हाहाकार।