प्रियंका स्कूल जूनियर विंग में छोटे-छोटे बच्चों ने समर कैंप मे बिखेरी सतरंगी छटा

प्रियंका स्कूल जूनियर विंग में छोटे-छोटे बच्चों ने समर कैंप मे बिखेरी सतरंगी छटा

शमीम अहमद

धामपुर प्रियंका स्कूल के जूनियर विंग में 10 दिवसीय समर कैंप में छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलो, हूला हूप, ट्रंपोलाइन, मिकी माउस आदि पर जंप करके और डांस ,स्केटिंग आदि में भाग लेकर बहुत मस्ती की। स्कूल की प्लानिंग कोऑर्डिनेटर श्रीमती अदिति राणा ने कहा कि समर कैंप एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं स्कूल प्रिंसिपल मिस्टर डीएस नेगी ने कहा कि बच्चों की छिपी प्रतिभा सामने आए और उसे बेहतर बनाने के मौके समय समय पर मिलते रहना चाहिए। कोऑर्डिनेटर श्रीमती घटा दीक्षित ने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है। समर कैंप को सफल बनाने में डांस टीचर नेहा भटनागर स्केटिंग टीचर मिस्टर सलीम स्कूल टीचर निरुपमा शर्मा , वंदना मिश्रा ,नूतन, सरिता,पूजा रानी ,पूजा शर्मा, नीमा, मोनिका ,रेनू , विमलेश पांडे ,रितुआदि ने बहुत सहयोग किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *