प्रमुख सचिव राजस्व रणवीर प्रसाद ने बिजनौर के गावो का किया निरीक्षण, बढ़ापुर विधायक कुँवर सुशांत ने अपने क्षेत्र के लोगो की बताई समस्या
शमीम अहमद 9837777762
शमीम अहमद 9837777762
भौमिक अधिकार देने की पूर्व से चल रही मांग के संबंध में कल प्रमुख सचिव राजस्व रणवीर प्रसाद जनपद में आए थे , उनके द्वारा कल रात्रि में जनपद के और दोनों तहसीलों के सभी अधिकारियों के साथ और सभी संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की गई ,रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया और आज मदपूरी ग्राम में आसपास के अन्य प्रभावित ग्रामों के ग्राम वासियों के साथ वार्ता कर समस्या को जाना गया। प्रमुख सचिव महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी प्रभावित ग्रामों में एक विस्तृत सर्वे कर लिया जाए। शासन स्तर पर उक्त बिंदुओं के परिप्रेक्ष्य में अग्रेत्तर निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान विधायक सुशांत सिंह, जसजीत कौर जिलाधिकारी, विनय कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन, के,के,सिंह, एसडीएम सहित अनेक संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।