UPSC एस्पिरेंट ने बैराज से गंगा में लगाई छलांग,पुलिस और गोताखोरों की टीम युवती की तलाश में जुटी यूपीएससी की तैयारी कर रही थी युवती

UPSC एस्पिरेंट ने बैराज से गंगा में लगाई छलांग,पुलिस और गोताखोरों की टीम युवती की तलाश में जुटी यूपीएससी की तैयारी कर रही थी युवती

ब्यूरो रिपोर्ट

बिजनौर। सोमवार सुबह बिजनौर गंगा बैराज पुल पर एक युवती ने गेट नंबर 24 से गंगा नदी में छलांग लगा दी। पुलिस और गोताखोरों की टीम युवती की तलाश में जुटी हुई है। युवती कानपुर आईआईटी से बीटेक कर चुकी थी और यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। यह घटना सोमवार सुबह करीब 6:30 से 7 बजे के बीच मुजफ्फरनगर बॉर्डर स्थित गंगा बैराज के पुल के पास हुई। चांदपुर तहसील में तैनात अमीन वेद प्रकाश की बेटी ललिता सिंह एक छोटी बच्ची के साथ बैराज पर पहुंची थी। उसने बच्ची को गेट नंबर 24 पर खड़ा कर खुद गंगा में कूद गई। बच्ची के शोर मचाने पर आसपास भीड़ जमा हो गई। ललिता सिंह ने कानपुर से बीटेक की पढ़ाई पूरी की थी और वह सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस और युवती के परिजन भी गंगा बैराज पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल मुजफ्फरनगर जिले के अंतर्गत आता है। स्थानीय लोगों ने गंगा बैराज पुल पर गंगा की ओर ऊंची रेलिंग लगाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि पहले भी कई लोग यहां से कूदकर अपनी जान दे चुके हैं। कुछ समय पहले एक फौजी की पत्नी अपनी बेटी के साथ कूदी थी, जिसके कुछ दिन बाद फौजी ने भी इसी गेट से छलांग लगा दी थी। उन सभी का भी अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *