सरस्वती शिशु मंदिर धामपुर में मनाई गई सरदार वल्ल
भभाई पटेल जयंती
शमीम अहमद
धामपुर। सरस्वती शिशु मंदिर धामपुर में मनाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती। विद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जिसे सर्वप्रथम मां शारदा की वंदना के पश्चात लोह पुरुष के चित्र पर समस्त स्टाफ द्वारा पुष्पपार्चन किया गया। विद्यालय के अचार्य भूपेंद्र कुमार ने वल्लभभाई पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि समाज को एकता के सूत्र में बांधने के लिए समय-समय पर श्रेष्ठ महापुरुषों में जन्म लिया है। इस श्रृंखला में सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम आता है जिनका जन्म गुजरात प्रांत के नारियाड स्थान पर जबेर भाई और लाडला देवी के यहां हुआ। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात इंग्लैंड से वकालत की शिक्षा प्राप्त की तथा कर्तव्य निष्ठा का पालन करते हुए पत्नी की मृत्यु पर भी तुरंत वकालत का कार्य छोड़कर के घर पर नहीं गए ,अपना दैनिक कार्य समाप्त करने का बाद ही घर पर गए ।ऐसे श्रेष्ठ देशभक्तों को शत-शत नमन किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के आचार्य श्री कुवर पाल जी द्वारा किस प्रकार से वल्लभभाई पटेल को लोह पुरुष कहा गया, इस घटना पर प्रकाश डाला गया ।अंत में प्रधानाचार्य श्री अमरपाल जी द्वारा बताया गया कि हम सभी को महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर के अपने जीवन में परिवर्तन करना चाहिए तभी जयंती मनाने का उद्देश्य सार्थक हो सकेगा इस अवसर पर यूकेजी ए के भैया अनिरुद्ध प्रताप सिंह सरदार वल्लभभाई पटेल के रूप में उपस्थित हुए ।इस अवसर पर समस्त भैया बहनों एवं स्टाफ को राष्ट्रीय एकता की शपथ ग्रहण का कार्यक्रम भी संपन्न कराया गया ।कार्यक्रम में सभी बंधुओ एवं भगनियों का सहयोग रहा।